प्रेम में पड़ता है कौन? दिल या दिमाग? नए शोध के मुताबिक तो दोषी संभवतः दिमाग ही है. प्रेम होता है तो मस्तिष्क के 12 क्षेत्र एक साथ सक्रिय हो जाते हैं और डोपामाइन, ऑक्सिटोन, एड्रेनालाइन और वासोप्रेसिन जैसे रसायनों का स्त्राव करने लगते हैं.
प्रेम की अनुभूति मस्तिष्क के उन बौद्धिक क्षेत्रों को भी प्रभावित करती है जो मेटाफर, बाँडी इमेज और मेंटल रिप्रेजेंटेशन जैसी जटिल बोध क्रियाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं. शोध में यह भी पता चला कि विभिन्न प्रकार का प्रेम अनुभव करने पर मस्तिष्क के कुछ हिस्से किस तरह सक्रिय हो जाते हैं. बीच मस्तिष्क में मौजूद दर्द और खुशी के केंद्र विभिन्न तरह के प्रेम के लिए विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं.
No comments:
Post a Comment